Lata Mangeshkar feat. Asha Bhosle & Suresh Wadkar - Aaina Hai Mera Chehra paroles de chanson

paroles de chanson Aaina Hai Mera Chehra - Lata Mangeshkar , Suresh Wadkar , Asha Bhosle




आईना है मेरा चेहरा
ओ-ओ, आईना है मेरा चेहरा
अपनी तस्वीर तू देख ले
उठा दिलबर निगाहों को
अपनी तक़दीर तू देख ले
आईना है मेरा चेहरा
ओ-ओ, आईना है मेरा चेहरा
मैं अपने हुस्न का जलवा
ज़माने को दिखाऊँगी
मोहब्बत की हसीं बाज़ी
मैं एक दिन जीत जाऊँगी
तेरी आँखों ने जो ख़ाब देखे कभी
हाँ, तेरी आँखों ने जो ख़ाब देखे कभी
उन की ताबीर तू देख ले
उन की ताबीर तू देख ले
आईना है मेरा चेहरा
ओ-ओ, आईना है मेरा चेहरा
आदमी आईना नहीं होता
वक़्त को कुछ मना नहीं होता
झूठ की उम्र तब तक होती है
जब तलक सच का सामना नहीं होता
ना टूटेगा कभी साथी
ये वादा ज़िंदगी का है
तेरे इस प्यार पे
मेरे सिवा हक़ ना किसी का है
बाँध लेती है जो जिस्म से जान को
बाँध लेती है जो जिस्म से जान को
ऐसी ज़ंजीर तू देख ले
ऐसी ज़ंजीर तू देख ले
आईना है मेरा चेहरा
ओ-ओ, आईना है मेरा चेहरा
कोई पर्दा नहीं रखता, हक़ीक़त खोल देता है
मुझे मालूम है कि आईना सच बोल देता है
ये भी सच है कि आईना तो अक्सर फूट जाता है
ज़रा सी ठेस लगती है तो गिर के टूट जाता है
जान-ए-मन, जान-ए-जाँ, रंग लाई है क्या
हो, जान-ए-मन, जान-ए-जाँ, रंग लाई है क्या
अपनी तदबीर तू देख ले
अपनी तदबीर तू देख ले
आईना है मेरा चेहरा
ओ-ओ, आईना है मेरा चेहरा





Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.