Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Karvaten Badalte Rahe paroles de chanson

paroles de chanson Karvaten Badalte Rahe - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar



करवटें बदलते रहे
सारी रात हम
करवटें बदलते रहे
सारी रात हम
आप की क़सम
आप की क़सम
करवटें बदलते रहे
सारी रात हम
आप की क़सम
आप की क़सम
ग़म करो दिन
जुदाई के बहुत हैं कम
आप की क़सम
आप की क़सम
याद तुम आते रहे
इक हूक़ सी उठती रही
नींद मुझसे
नींद से मैं
भागती छुपती रही
रात भर बैरन निगोड़ी
चाँदनी चुभती रही
आग सी जलती रही
गिरती रही शबनम
आप की क़सम
आप की क़सम
झील सी आँखों में आशिक़
डूब के खो जायेगा
ज़ुल्फ़ के साये में
दिल अरमां भरा सो जायेगा
तुम चले जाओ नहीं तो
कुछ कुछ हो जायेगा
डगमगा जायेंगे
ऐसे हाल में क़दम
आप की क़सम
आप की क़सम
रूठ जायें हम तो तुम
हमको मना लेना सनम
दूर हों तो पास हमको
तुम बुला लेना सनम
कुछ गिला हो तो गले
हमको लगा लेना सनम
टूट जाये कभी
ये प्यार की क़सम
आप की क़सम
आप की क़सम
आप की क़सम
आप की क़सम
आप की क़सम
आप की क़सम
आप की क़सम



Writer(s): ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN, ANAND BASKSHI


Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Aap Ki Kasam (Original Motion Picture Soundtrack)



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.