Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Likha Hai Teri Ankhon Mein paroles de chanson

paroles de chanson Likha Hai Teri Ankhon Mein - Lata Mangeshkar , Kishore Kumar



लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
जवाब था किसी तमन्ना का
लिखा तो है मगर अधूरा सा
अरे
जवाब था किसी तमन्ना का
लिखा तो है मगर अधूरा सा
हो, कैसी हो मेरी हर बात अधूरी
अभी हूँ आधा दिवाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
जो कुछ नहीं तो ये इशारे क्यों
ठहर गए मेरे सहारे क्यों
अरे
जो कुछ नहीं तो ये इशारे क्यों
ठहर गए मेरे सहारे क्यों
हो, थोड़ा सा हसीनों का सहारा लेके चलना
है मेरी आदत रोज़ाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
यहाँ-वहाँ फ़िज़ा में आवारा
अभी तलक़ ये दिल है बेचारा
अरे
यहाँ-वहाँ फ़िज़ा में आवारा
अभी तलक़ ये दिल है बेचारा
हो, दिल को तेरे तो हम खाक़ समझे
तुझही को हमने पहचाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना
अगर इसे समझ सको, मुझे भी समझाना
लिखा है तेरी आँखों में, किसका अफ़साना



Writer(s): S.D. BURMAN, S.D.BURMAN, SULTANPURI MAJROOH, MAJROOH SULTANPURI


Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar - Teen Devian (Original Motion Picture Soundtrack)




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.