Lata Mangeshkar - Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu paroles de chanson

paroles de chanson Chanda Hai Tu Mera Suraj Hai Tu - Lata Mangeshkar




चंदा है तू मेरा सूरज है तू
मेरी आँखों का तारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू
मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू
तू खेले खेल कई मेरा खिलौना है तू
तू खेले खेल कई मेरा खिलौना है तू
जिससे बाँधी हर आषा मेरी
मेरा वो सपना सलोना है तू
नन्हासा है कितना सुन्दर है तू
छोटासा है कितना प्यारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू
मुन्ने तू खुश है बड़ा
तेरे गुद्दे की शादी है आज
मुन्ने तू खुश है बड़ा
तेरे गुद्दे की शादी है आज
मैं वारी रे मैं बलिहारी रे
घूँघट में गुड़िया को आती है लाज
युही कभी होगी शादी तेरी
दूल्हा बनेगा कुंवारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू
पुरवाई वैन में उड़े
पंछी चमन में उड़े
पुरवाई वैन में उड़े
पंछी चमन में उड़े
राम करे कभी हो के बड़ा
तू बनके बादल गगन में उड़े
जो भी तुझे देखे वह यह कहे
किस मन्न का ऐसा दुलरा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू
मेरी आँखों का तारा है तू
जीती हूँ मैं बस तुझे देखकर
इस टूटे दिल का सहारा है तू
चंदा है तू मेरा सूरज है तू



Writer(s): ANAND BAKSHI, S.D. BURMAN, ANAND BASKSHI, S.D.BURMAN


Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.
//}