Lucky Ali - Gori Teri Aankhen paroles de chanson

paroles de chanson Gori Teri Aankhen - Lucky Ali



गोरी तेरी आँखें कहें
रात भर सोई नहीं
चंदा देखे छुप के कहीं
और तारे जानते हैं सभी
कि किसने दिल ले लिया
किसको दिल दे दिया
ये दिल का लगाना कोई जानता नहीं
गोरी तेरी आँखें कहें
रात भर सोई नहीं
दिल में तेरी याद बसी, तू समझेगा नहीं
जो है मेरे पास है तेरा, मेरा कुछ नहीं
क्यूं अँखियाँ छुपाऊं
क्यूं तूझको सताऊं
दिल तोड़ के तेरा मैं क्या पाऊं
बोल पिया, बोल पिया, बोल पिया, बोल पिया, बोल पिया, बोल
साजन तेरी बातें बड़ी
कि मैं रात भर सोई नहीं
चंदा ने भी देखा नहीं
और तारों को ये मालूम नहीं
कि मैंने तूझे दिल दिया
तेरा दिल ले लिया मेरा
तू ही बहाना क्यूं मानता नहीं
साजन तेरी बातें बड़ी
कि मैं रात भर सोई नहीं
आते-जाते मौसम जैसे लगते थे सभी
हमने भी तो माँगा रब से अपना भी कोई
दुनिया से बचाऊं, पलकों में छुपाऊं
दिल जीत के तेरा सब को बताऊं
सुन गोरी, सुन गोरी, सुन गोरी, सुन गोरी, सुन गोरी, सुन
गोरी तेरी आँखें कहें
जाने-अंजाने में कहीं
चंदा ने भी देखा नहीं
और तारों ने भी जाना नहीं
कि तूने मुझे दिल दिया
मेरा दिल ले लिया
मेरा जीने का बहाना कोई और नहीं
गोरी तेरी आँ...



Writer(s): Aslam, Lucky Ali, Sajid Ali


Lucky Ali - Gori Teri Aankhen




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.