Madhubanti Bagchi - Rehne Do Zara paroles de chanson

paroles de chanson Rehne Do Zara - Madhubanti Bagchi




रहने दो ज़रा, रहने दो ना
तुझ में छुपा यूँ ही
कहने दो ज़रा, कहने दो ना
बातें हैं अभी बाकी
कहा ना, "तुम्हारे हैं हम"
कहो ना, "मेरे हो, मेरे हो तुम"
रहने दो ज़रा, रहने दो ना
तुझ में छुपा यूँ ही
कहने दो ज़रा, कहने दो ना
बातें हैं अभी बाकी
दहलीज़ें, रास्ते, सब तेरे हो गए
नैन तेरी राहों में बिछे
हो, आओ चलें, तारों से परे
आगे-आगे तू, पीछे मैं रहूँ
मेरी बाहें थाम ले
जैसा चाहे तू वैसी मैं बनूँ
तुझ सा बना मुझे
कहा ना, "तुम्हारे हैं हम"
कहो ना, "मेरे हो, मेरे हो तुम"
साँसें रहे या ना रहे, ना हम हों जुदा
आँखें खुले, तू ना दिखे, ना हो वो सुबह
कहा ना, "तुम्हारे हैं हम"
कहो ना, "मेरे हो, मेरे हो तुम"



Writer(s): KUNAAL VERMAA, ANURAG SAIKIA



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.