Mohit Chauhan - Saale Sapne paroles de chanson

paroles de chanson Saale Sapne - Mohit Chauhan



साले सपने
ओ, साले सपने
उड़े-उड़े बादल का इक टुकड़ा, कैसे मैं तोड़ूँ?
डूबे-डूबे दरिया का इक कोना, कैसे निचोड़ूँ?
कैसे बताओ ना रात-दिन काटूँ मैं धूप की डोरियाँ?
बाँधू मैं छाँव की बोरियाँ
जानू, ना, ना, ना, ना
ओ, साले सपने, मैं तेरे ਸਦਕੇ
बस गया है तू मेरी नस में
अब जहाँ तू, रहा हूँ मैं वहाँ
ओ, साले सपने, मैं तेरे ਸਦਕੇ
हो गया हूँ मैं तेरे बस में
अब जहाँ तू, रहा हूँ मैं वहाँ
हाँ, मैंने चाद को चुराके
मैंने लोरियाँ सुना के
मैंने खुद को था सुलाया
सो जा, सो जा, सो जा (सो जा)
पर तूने बत्तियाँ जला दीं
तूने धज्जियाँ उड़ा दीं
तूने नींद से उठाया
अबे, साले सपने
अब तो जगूँगा मैं रात-दिन
होश उड़ा दूँगा मैं तेरा
पीछा ना छोड़ूँगा मैं तेरा
छोड़ूँगा ना, ना, ना, ना
ओ, साले सपने, मैं तेरे ਸਦਕੇ
बस गया है तू मेरी नस में
अब जहाँ तू, रहा हूँ मैं वहाँ
ओ, साले सपने, मैं तेरे ਸਦਕੇ
हो गया हूँ मैं तेरे बस में
अब जहाँ तू, रहा हूँ मैं वहाँ
तू भी है बड़ा कमीना
मैं भी कम नहीं दीवाना
दोनों का है एक गाना
Hey-hey, oh-oh, आ-हा
आजा, छोड़ दे बग़ावत
आजा, ओढ़ ले मोहब्बत
आजा, तुझसे क्या छुपाना
अबे, साले सपने
मुझको भी लत है तेरी
तुझको भी चश्का मेरा
एक ही रस्ता तेरा-मेरा
आओ ना, ना, ना, ना
ओ, साले सपने, तू मेरे ਸਦਕੇ
बस गया है तू मेरी नस में
अब जहाँ तू, गया हूँ मैं वहाँ
ओ, साले सपने, मैं तेरे ਸਦਕੇ
हो गया है तू मेरे बस में
अब जहाँ तू, गया हूँ मैं वहाँ
हो, हो, हो, हो



Writer(s): Amit Trivedi, Kausar Munir


Mohit Chauhan - Padman (Original Motion Picture Soundtrack) - EP




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.