Prashant Soni - Lamha paroles de chanson

paroles de chanson Lamha - Prashant Soni



ये जो लमहा है मेरा तेरे संग
इसको मैं थामकर कुछ गाँठें बाँध लूँ
जिस पहर ना हो तू संग मेरे, वो पहर ही टाल दूँ
लमहा ये थाम लूँ
तुम मिले तो मिली रोशनी
जुगनुओं सी हुई ज़िंदगी
खिल उठे ख़ाब भी इस कदर
रात भी अब कहे बस यही
ये जो लमहा है मेरा तेरे संग
इसको मैं थामकर कुछ गाँठें बाँध लूँ
थाम लूँ ख़ाब चल एक तेरे नाम का
बारिशें चूम लूँ जैसे बूँदे हो तू
एक नशा इन दिनों इन निगाहों को है
तितलियों के परों पे भी लगता तेरा नाम है
क्या मैं ऐसा करूँ? क्यूँ ना ऐसा करूँ?
ये जो लमहा है मेरा तेरे संग



Writer(s): prashant soni


Prashant Soni - Flames: Season 2 (Music from the Tvf Original Series) - EP



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.