Pritam feat. Shreya Ghoshal & Nikhil Paul George - Aashiyan (From "Barfi!") paroles de chanson

paroles de chanson Aashiyan (From "Barfi!") - Shreya Ghoshal , Pritam , Nikhil Paul George




इत्ती सी हँसी
इत्ती सी ख़ुशी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से
चल बनाएँ आशियाँ
इत्ती सी हँसी
इत्ती सी ख़ुशी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से
चल बनाएँ आशियाँ
दबे दबे पाँव से
आए हौले हौले ज़िन्दगी
होंठों पे कुण्डी चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके-चुपके गाएं
आधी-आधी बाँट लें
आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोड़ा मेरा भी होगा
अपना ये आशियाँ
इत्ती सी हँसी
इत्ती सी ख़ुशी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से
चल बनाएँ आशियाँ
ना हो चार दीवारें
फिर भी झरोखें खुले
बादलों के हो परदे
शाखें हरी पंखा झलें
ना हो कोई तकरारें
अरे मस्ती, ठहाके चलें
प्यार के सिक्कों से
महीने का खर्चा चले
दबे दबे पाँव से
आए हौले हौले ज़िन्दगी
होंठों पे कुण्डी चढ़ा के
हम ताले लगा के चल
गुमसुम तराने चुपके-चुपके गाएं
आधी-आधी बाँट लें
आजा दिल की ये ज़मीं
थोड़ा सा तेरा सा होगा
थोड़ा मेरा भी होगा
अपना ये आशियाँ
इत्ती सी हँसी
इत्ती सी ख़ुशी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से
चल बनाएँ आशियाँ
इत्ती सी हँसी
इत्ती सी ख़ुशी
इत्ता सा टुकड़ा चाँद का
ख़्वाबों के, तिनकों से
चल बनाएँ आशियाँ



Writer(s): RANJIT BAROT, KOTWAL MEHBOOB ALAM



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.