S.D. Burman - Wahan Kaun Hai Tera Musafir paroles de chanson

paroles de chanson Wahan Kaun Hai Tera Musafir - S.D. Burman



वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ
दम लेले घड़ी भर, ये छैयां, पायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा, मुसाफ़िर, जायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा
बीत गये दिन, प्यार के पलछिन
सपना बनी वो रातें
भूल गये वो, तू भी भुला दे
प्यार की वो मुलाक़ातें
प्यार की वो मुलाक़ातें
सब दूर अन्धेरा
सब दूर अन्धेरा, मुसाफ़िर जायेगा कहाँ
दम लेले, दम लेले, दम लेले घड़ी भर, ये छैयां, पायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा
कोई भी तेरी, राह ने देखे
नैन बिछाए कोई
दर्द से तेरे, कोई ना तड़पा
आँख किसी की ना रोई
आँख किसी की ना रोई
कहे किसको तू मेरा
कहे किसको तू मेरा
मुसाफिर जाएगा कहाँ
दम लेले घड़ी भर, ये छैयां, पायेगा कहाँ
वहाँ कौन है तेरा
हो मुसाफिर, तू जायेगा कहा
कहते हैं ज्ञानी, दुनिया है फ़ानी
पानी पे लिखी लिखायी
है सबकी देखी, है सबकी जानी
हाथ किसी के आयी
हाथ किसी के आयी
कुछ तेरा ना मेरा
कुछ तेरा ना मेरा
मुसाफ़िर जायेगा कहाँ
दम लेले, दम लेले, दम लेले घड़ी भर, ये छैयां, पायेगा कहाँ



Writer(s): S.D. BURMAN, SHAILENDRA


S.D. Burman - Classic Films - Guide (Original Motion Picture Soundtrack)




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.