Sunidhi Chauhan - Ae Watan (Female) paroles de chanson

paroles de chanson Ae Watan (Female) - Sunidhi Chauhan



लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
ज़िंदगी शम्मा की सूरत हो ख़ुदाया मेरी
लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू
(ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू)
मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू
(मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू)
वतन, मेरे वतन
(ऐ वतन, मेरे वतन)
तू ही मेरी मंज़िल है, पहचान तुझी से
(तू ही मेरी मंज़िल है, पहचान तुझी से)
पहुँचूँ मैं जहाँ भी, मेरी बुनियाद रहे तू
(पहुँचूँ मैं जहाँ भी, मेरी बुनियाद रहे तू)
वतन, मेरे वतन
(ऐ वतन, मेरे वतन)
तुझ पे कोई ग़म की आँच आने नहीं दूँ
(तुझ पे कोई ग़म की आँच आने नहीं दूँ)
क़ुर्बान मेरी जान तुझ पे, शाद रहे तू
(क़ुर्बान मेरी जान तुझ पे, शाद रहे तू)
(ऐ वतन, वतन मेरे, आबाद रहे तू)
(मैं जहाँ रहूँ जहाँ में, याद रहे तू)
(ऐ वतन, मेरे वतन)
(ऐ वतन, मेरे वतन)
(ऐ वतन, मेरे वतन...)
लब पे आती है दुआ बन के तमन्ना मेरी
ज़िंदगी शम्मा की सूरत हो ख़ुदाया मेरी
ज़िंदगी शम्मा की सूरत हो ख़ुदाया मेरी
(ऐ वतन, मेरे वतन)
(ऐ वतन, मेरे वतन)



Writer(s): Gulzar, Loy Mendonsa, Ehsaan Noorani, Iqbal Allama, Shankar Mahadevan


Sunidhi Chauhan - Raazi
Album Raazi
date de sortie
19-04-2018




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.