Alka Yagnik - Dil Mein Dard Sa - From "Kranti" paroles de chanson

paroles de chanson Dil Mein Dard Sa - From "Kranti" - Alka Yagnik feat. Udit Narayan



Hmm, दिल में दर्द सा जगा है
काँटा सा कहीं लगा है
मोहब्बत ये नहीं तो क्या है?
ओ-ओ-हो
दिल में दर्द सा जगा है
काँटा सा कहीं लगा है
मोहब्बत ये नहीं तो क्या है?
ओ-ओ-हो, हा-हा-हा-हा
दिल में दर्द सा जगा है
काँटा सा कहीं लगा है
मोहब्बत ये नहीं तो क्या है?
ओ-ओ-हो, आ-हा-हा-हा
ज़रा सा जो दूर गए तो दौड़े-दौड़े पास तुम्हारे आएँ
याद तुम्हारी, हाय, हमारी जान ही ना ले जाए
छुप जाओ तुम मेरी इन बाँहों में
मर के भी ना हम बिछड़ें इन राहों में
वादा हम ने भी किया है
वादा तुम ने भी किया है
मोहब्बत ये नहीं तो क्या है?
ओ-ओ-हो, आ-हा-हा-हा
दिल में दर्द सा जगा है
काँटा सा कहीं लगा है
मोहब्बत ये नहीं तो क्या है?
ओ-ओ-हो, आ-हा-हा-हा
ना ये हम जाने, ना तुम जाने, एक-दूजे के हम दीवाने
लिख दिए प्यार ने आँखों-आँखों में दिल के अफ़साने
जब मिले हैं, हम मिले हैं अनजानों से
अब मिलेंगे हम, लेकिन दीवानों से
हम-तुम में जो सिलसिला है
सारा शहर जानता है
मोहब्बत ये नहीं तो क्या है?
ओ-ओ-हो, आ-हा-हा-हा
दिल में दर्द सा जगा है
काँटा सा कहीं लगा है
मोहब्बत ये नहीं तो क्या है?
ओ-ओ-हो, आ-हा-हा-हा
दिल में दर्द सा जगा है
काँटा सा कहीं लगा है
मोहब्बत ये नहीं तो क्या है?
ओ-ओ-हो (ओ-ओ-हो), आ-हा-हा (आ-हा-हा)
ओ-ओ-हो (ओ-ओ-हो), आ-हा-हा



Writer(s): Anand Bakshi, Jatin Lalit


Alka Yagnik - Alka Yagnik Love Songs
Album Alka Yagnik Love Songs
date de sortie
15-11-2023




Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.