Shankar-Ehsaan-Loy - Maheroo paroles de chanson

paroles de chanson Maheroo - Yasser Desai




इश्क़ का दिल हक़दार है
याद ये दिलाता तुझे बार-बार है
ना उसे नज़रअंदाज कर
वो तेरे ख़यालों में जो एक यार है
ख़यालों से तेरे निकल के अब वो
मिला है तुझे रू-ब-रू
माहेरू, गले लगा ले उसको
माहेरू, आज़मा ले उसको
माहेरू, लिखा था मिलना उसका
माहेरू, आज़मा ले उसको
आज पा ले उसको, आज पा ले उसको
ऐतबार कर वो तेरा हो गया है
तो तेरा ही रहेगा उम्र भर
ये वही है जो तेरी ज़िन्दगी को
ले जाएगा ज़मीं से चाँद पर
मिटाने वो आया है दूरियों को
मिला है तुझे रू-ब-रू
माहेरू, गले लगा ले उसको
माहेरू, आज़मा ले उसको
माहेरू, लिखा था मिलना उसका
माहेरू, आज़मा ले उसको
आज पा ले उसको, आज पा ले उसको
माहेरू



Writer(s): Amitabh Bhattacharya, Shankar Mahadevan, Aloyius Peter Mendonsa, Ehsaan Noorani



Attention! N'hésitez pas à laisser des commentaires.
//}