Alka Yagnik feat. Abhijeet - Tum To Sagar Jaisi - Aap Mujhe Achche Lagne Lage / Soundtrack Version текст песни

Текст песни Tum To Sagar Jaisi - Aap Mujhe Achche Lagne Lage / Soundtrack Version - Alka Yagnik , Abhijeet




तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
क्या प्यास है? एहसास है?
खुलके ये बतलाइए
हम तो बहुत नादान हैं
कुछ आप समझाइए
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
क्या प्यास है? एहसास है?
खुलके ये बतलाइए
हम तो बहुत नादान हैं
कुछ आप समझाइए
साथ अपना हैं घड़ियाँ सुहानी
आओ, लिख दें नई एक कहानी
जो है लिखना तुम्हें, इन लबों पे लिखो
उम्र-भर जो रहेगी निशानी
साथ अपना हैं घड़ियाँ सुहानी
आओ, लिख दें नई एक कहानी
जो है लिखना तुम्हें, इन लबों पे लिखो
उम्र-भर जो रहेगी निशानी
अच्छा ज़रा, मेरे पहलू में आओ
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
श-य-रा-री-रा, श-य-रा-री-रा-रा
श-य-रा-री-रा, श-य-रा-री-रा-रा
श-य-रा-री-रा, श-य-रा-री-रा-रा-रा
श-य-रा-री-रा, श-य-रा-री-रा
दिल से दिल आज ऐसे मिले हैं
प्यार की हद से आगे चले हैं
मैं भी एक आग हूँ, तू भी एक आग है
कितने शोले बदन में जले हैं
दिल से दिल आज ऐसे मिले हैं
प्यार की हद से आगे चले हैं
मैं भी एक आग हूँ, तू भी एक आग है
कितने शोले बदन में जले हैं
जाओ ना, अब दूर मुझसे ना जाओ
तुम तो सागर जैसी लग रही हो
मेरे दिल में प्यास है
क्या प्यास है? एहसास है?
खुलके ये बतलाइए
हम तो बहुत नादान हैं
कुछ आप समझाइए



Авторы: Rajesh Roshan, Ibrahim Ashq


Alka Yagnik feat. Abhijeet - Alka Yagnik Love Songs
Альбом Alka Yagnik Love Songs
дата релиза
15-11-2023





Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.