Ajay Gogavale - Pehli Baar текст песни

Текст песни Pehli Baar - Ajay Gogavale




पहली बार है जी,पहली बार है जी
इस कदर किसी की धुन सवार है जी
जिसकी आस में हुई सुबह से दोपहर
शाम को उसी का इंतज़ार है जी
होश है ज़रा
ज़रा-ज़रा खुमार है जी
छेड़ के गया
वो ऐसे दिल के तार है जी
पहली बार है जी, पहली बार है जी
इस कदर किसी की धुन सवार है जी
जिसकी आस में हुई सुबह से दोपहर
शाम को उसी का इंतज़ार है जी
हड़बड़ी में हर घड़ी है
धड़कने हुई बावरी
सारा दिन उससे ढूँढते रहे
नैनो की लगी नौकरी
दिख गयी तो है उसी में
आज की कमाई मेरी
मुस्कुरा भी दे तो मुझे लगे
जीत ली कोई lottery
दिल की हरकतें
मेरी समझ के पार है जी
हे,इश्क़ है इसे
या मौसमी बुखार है जी
पहली बार है जी, पहली बार है जी...
सारी सारी रात जागूं
Radio पे गाने सुनु
छत पे लेट के
गिन चूका हूँ जो
रोज़ वो सितारे गिनुं
क्यूँ जानू दोस्तों की
दोस्ती में दिल ना लगी
सबसे वास्ता तोड़ ताड़ के
चाहता हूँ तेरा बनू
अपने फैसले, पे मुझको ऐतबार है जी
हो, तू भी बोल दे, की तेरा विचार है जी
ला रे, ला रे, रा रा, रारा रा
रारा रारा, रा रारा...



Авторы: Ajay Atul, Amitabh Bhattacharya


Ajay Gogavale - Dhadak (Original Motion Picture Soundtrack) - EP
Альбом Dhadak (Original Motion Picture Soundtrack) - EP
дата релиза
11-07-2018




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}