Alka Yagnik feat. Udit Narayan - Chanda Sitare текст песни

Текст песни Chanda Sitare - Alka Yagnik , Udit Narayan



चंदा-सितारे बिंदियाँ तुम्हारी, पूनम की तुम रात हो
ज़ुल्फ़ें तुम्हारी काली घटा, तुम सावन की बरसात हो
बाग़ों में कलियाँ, कलियों में खुशबू, खुशबू की तुम बात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
आँखें मेरी बस देखे तुम्हें, तुम ख़्वाबों की बारात हो
होंठों पे नग़में, उनमें दुआएँ, तुम उनकी सौग़ात हो
सीने में छोटा सा एक दिल है, तुम उसके जज़्बात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
हसीं-हसीं वादियाँ, ठहर ज़रा झूम लूँ
मेरे लबों से तेरे लबों को मैं चूम लूँ
सुबह-शाम, रात-दिन माँगती हूँ ये दुआ
कहीं, किसी मोड़ पे कभी हो ना हम जुदा
ऐसी मुलाक़ात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
खिली-खिली धूप हो, जवाँ-जवाँ शाम हो
मेरे लबों पे सनम सिर्फ़ तेरा नाम हो
तेरा ही ख़याल हो, तेरा ही सुरूर हो
सजन तेरे प्यार का मांग में सिंदूर हो
हाथों में ये हाथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
चंदा-सितारे बिंदियाँ तुम्हारी, पूनम की तुम रात हो
ज़ुल्फ़ें तुम्हारी काली घटा, तुम सावन की बरसात हो
बाग़ों में कलियाँ, कलियों में खुशबू, खुशबू की तुम बात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
आँखें मेरी बस देखे तुम्हें, तुम ख़्वाबों की बारात हो
होंठों पे नग़में, उनमें दुआएँ, तुम उनकी सौग़ात हो
सीने में छोटा सा एक दिल है, तुम उसके जज़्बात हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो
मैं तुम्हारे साथ हूँ ज़िन्दगी भर, तुम मेरे साथ हो



Авторы: Sandi Strmljan, Peter Koobs, Dirk Ritz


Alka Yagnik feat. Udit Narayan - Naseeb
Альбом Naseeb
дата релиза
18-12-1997




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.