Ami Mishra - Manzoor Hai текст песни

Текст песни Manzoor Hai - Ami Mishra



फिर जोड़ें मिल के वो टुकड़े दिल के
बिखरे पड़े जो यहाँ
कल तुम थे, हम थे, राहें वो जिन पे
कोई नहीं अब वहाँ
ये साँसें कह रही तुम से, थे इनका दिल तो बस तुम थे
तुम ही ने था दिया जीना, तेरे बिन हम ज़रा कम थे
तेरा हमको भुला देना, हँसा के फिर रुला देना
मुझे मंज़ूर है जो भी मिले तुम से, हाँ, मिले तुम से
हाँ, अपना बना के ऐसे दूर जाना
यादों से मिला के मुझे भूल जाना तेरा
जाने कितनी दफ़ा मनाया है मैंने तुझे
फिर क्यूँ जुदा है? मुझे ये बताना ज़रा
कभी तुम ख़ाब होते थे, मेरी नींदों में सोते थे
मेरी आँखों से हँसते थे, मेरी आँखों से रोते थे
तेरा हमको भुला देना, हँसा के फिर रुला देना
मुझे मंज़ूर है जो भी मिले तुम से, मिले तुम से
किसको पता था, कभी ऐसे नज़दीकियाँ
आएँगी लिए रास्तों में १०० दूरियाँ
जाने क्यूँ तेरी वो जगह आँसुओं ने है ली
रहता था बन के जहाँ तू कल ख़ाब सा
खोने हैं लगी अब शब में अपनी कहानियाँ
और फिर है कहीं तू और मैं कहीं
ये साँसें कह रही तुम से, थे इनका दिल तो बस तुम थे
तुम ही ने था दिया जीना, तेरे बिन हम ज़रा कम थे
तेरा हमको भुला देना, हँसा के फिर रुला देना
मुझे मंज़ूर है जो भी मिले तुम से, ओ, मिले तुम से



Авторы: Kunal Verma, Ami Mishra


Ami Mishra - Manzoor Hai
Альбом Manzoor Hai
дата релиза
11-07-2017



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.