Amjad Nadeem feat. Mani - Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se текст песни

Текст песни Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se - Amjad Nadeem , Mani



राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से
मैया, करा दे मेरो ब्याह
(राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से)
(मैया, करा दे मेरो ब्याह)
कन्हैया अपनी मैया से निवेदन करते हैं
बोलते हैं, मैया...
राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से
मैया, करा दे मेरो ब्याह
(राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से)
(मैया करा दे मेरो ब्याह)
इस पर मैया यशोदा
कन्हैया को क्या उत्तर देती है?
बोलती है, "लाला...
उमर तेरी छोटी है, नज़र तेरी खोटी है
कैसे करा दूँ तेरो ब्याह?"
(राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से)
(मैया करा दे मेरो ब्याह)
कन्हैया को अपनी मैया से
इस जवाब की उम्मीद नहीं थी
बोलते हैं, मैया...
जो नहीं ब्याह कराए, तेरी गैया ना ही चराऊँ
(जो नहीं ब्याह कराए, तेरी गैया ना ही चराऊँ)
आज के बाद मेरी मैया, तेरी दहली पर ना आऊँ
(आज के बाद मेरी मैया, तेरी दहली पर ना आऊँ)
जो नहीं ब्याह कराए, तेरी गैया ना ही चराऊँ
(जो नहीं ब्याह कराए, तेरी गैया ना ही चराऊँ)
आज के बाद मेरी मैया, तेरी दहली पर ना आऊँ
(आज के बाद मेरी मैया, तेरी दहली पर ना आऊँ)
आएगा रे मजा, रे मजा अब जीत-हार का
(राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से)
(मैया, करा दे मेरो ब्याह)
उमर तेरी छोटी है, नजर तेरी खोटी है
कैसे करा दूँ तेरो ब्याह?
जब कन्हैया की धमकियों का
अपनी मैया पर कोई असर नहीं होता
तब वो प्यार से उन्हें समझाते हैं
और बोलते हैं, मैया...
चंदन की चौकी पर मैया तुझ को बैठाऊँ
(चंदन की चौकी पर मैया तुझ को बैठाऊँ)
अपनी राधा से मैं चरण तेरे दबवाऊँ
(अपनी राधा से मैं चरण तेरे दबवाऊँ)
चंदन की चौकी पर मैया तुझ को बैठाऊँ
(चंदन की चौकी पर मैया तुझ को बैठाऊँ)
अपनी राधा से मैं चरण तेरे दबवाऊँ
(अपनी राधा से मैं चरण तेरे दबवाऊँ)
भोजन मैं बनवाऊँगा, बनवाऊँगा ५६ प्रकार के
(राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से)
(मैया, करा दे मेरो ब्याह)
उमर तेरी छोटी है, नजर तेरी खोटी है
कैसे करा दूँ तेरो ब्याह?
छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी
(छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी)
तेरे सामने मैया वो घूँघट ना खोलेगी
(तेरे सामने मैया वो घूँघट ना खोलेगी)
छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी
(छोटी सी दुल्हनिया जब अंगना में डोलेगी)
तेरे सामने मैया वो घूँघट ना खोलेगी
(तेरे सामने मैया वो घूँघट ना खोलेगी)
दाऊ से जा कहो, जा कहो, बैठेंगे द्वार पे
(राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से)
(मैया, करा दे मेरो ब्याह)
उमर तेरी छोटी है, नजर तेरी खोटी है
कैसे करा दूँ तेरो ब्याह?
सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काए
(सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काए)
लेके बलैया मैया हृदय से अपने लगाए
(लेके बलैया मैया हृदय से अपने लगाए)
सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काए
(सुन बातें कान्हा की मैया बैठी मुस्काए)
लेके बलैया मैया हृदय से अपने लगाए
(लेके बलैया मैया हृदय से अपने लगाए)
नजर कहीं लग जाए ना, लग जाए ना मेरे लाल को
राधिका गोरी से, बिरज की छोरी से
कान्हा करा दूँ तेरो ब्याह
कान्हा करा दूँ तेरो ब्याह
कान्हा करा दूँ तेरो ब्याह



Авторы: Traditional


Amjad Nadeem feat. Mani - Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se - Single
Альбом Radhika Gori Se Biraj Ki Chori Se - Single
дата релиза
20-05-2019



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.