Anuradha Paudwal, K. J. Yesudas & Usha Khanna - Madhuban Khushboo Deta Hai (Duet) текст песни

Текст песни Madhuban Khushboo Deta Hai (Duet) - Usha Khanna , K. J. Yesudas , Anuradha Paudwal




मधुबन ख़ुशबू देता है
सागर सावन देता है
जीना उसका जीना है
जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
सूरज ना बन पाए तो
बनके दीपक जलता चल
सूरज ना बन पाए तो
बनके दीपक जलता चल
फूल मिलें या अंगारे
सच की राहों पे चलता चल
सच की राहों पे चलता चल
प्यार दिलों को देता है
अश्कों को दामन देता है
जीना उसका जीना है
जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
सागर सावन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
चलती है लहराके पवन
कि साँस सभी की चलती रहे
चलती है लहराके पवन
कि साँस सभी की चलती रहे
लोगों ने त्याग दिए जीवन
कि प्रीत दिलों में पलती रहे
कि प्रीत दिलों में पलती रहे
दिल वो दिल है जो औरों को
अपनी धड़कन देता है
जीना उसका जीना है
जो औरों को जीवन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है
सागर सावन देता है
मधुबन ख़ुशबू देता है



Авторы: Usha Khanna, Indeewar


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.