Arijit Singh - Uska Hi Bana текст песни

Текст песни Uska Hi Bana - Arijit Singh



मेरी क़िस्मत के हर एक पन्ने पे
मेरे जीते-जी, बाद मरने के
मेरे हर एक कल, हर एक लम्हे में
तू लिख दे मेरा उसे
हर कहानी के सारे क़िस्सों में
दिल की दुनिया के सच्चे रिश्तों में
ज़िंदगानी के सारे हिस्सों में
तू लिख दे मेरा उसे
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
उसका हूँ, उसमें हूँ, उससे हूँ, उसी का रहने दे
मैं तो प्यासा हूँ, है दरिया वो, ज़रिया वो जीने का मेरे
मुझे घर दे, गली दे, शहर दे उसी के नाम के
क़दम ये चलें या रुकें अब उसी के वास्ते
दिल मुझे दे अगर, दर्द दे उसका पर
उसकी हो वो हँसी, गूँजे जो मेरा घर
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
मेरे हिस्से की खुशी को, हँसी को तू चाहे आधा कर
चाहे ले-ले तू मेरी ज़िंदगी, पर ये मुझ से वादा कर
उसके अश्कों के ग़मों पे, दुखों पे, हर उसके ज़ख्म पर
हक़ मेरा ही रहे, हर जगह, हर घड़ी, हाँ, उम्र भर
अब फ़क़त हो यही, वो रहे मुझमें ही
वो जुदा कहने को, बिछड़े ना पर कहीं
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
मेरे हिस्से की खुशी को, हँसी को तू चाहे आधा कर
चाहे ले-ले तू मेरी ज़िंदगी, पर ये मुझ से वादा कर
उसके अश्कों के ग़मों पे, दुखों पे, हर उसके ज़ख्म पर
हक़ मेरा ही रहे, हर जगह, हर घड़ी, हाँ, उम्र भर
अब फ़क़त हो यही, वो रहे मुझमें ही
वो जुदा कहने को, बिछड़े ना पर कहीं
खुदा, खुदा, जब बना उसका ही बनाना
खुदा, खुदा, जब बना...



Авторы: Zameer Anjum


Arijit Singh - Madhosh Teri Aankhen
Альбом Madhosh Teri Aankhen
дата релиза
01-05-2019




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.