Текст песни Dil Kya Kare - The Unwind Mix - Arnab Chakraborty
दिल क्या करे जब किसी को
किसी से प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
ऊँची-ऊँची दीवारों सी
इस दुनिया की रस्में
ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
जैसे पर्वत पे घटा झुकती है
जैसे सागर से लहर उठती है
ऐसे किसी चेहरे पे निगाह रुकती है
हो, रोक नहीं सकती नज़रों को
दुनिया-भर की रस्में
ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी से
किसी को प्यार हो जाए?
हाँ, मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तस्वीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
हाँ, मैं तेरी याद में सब को भुला दूँ
दुनिया को तेरी तस्वीर बना दूँ
मेरा बस चले तो दिल चीर के दिखा दूँ
हाँ, दौड़ रहा है साथ लहू के
प्यार तेरा नस-नस में
हो, ना कुछ तेरे बस में, Julie
ना कुछ मेरे बस में
दिल क्या करे जब किसी को
किसी से प्यार हो जाए?
जाने कहाँ कब किसी को
किसी से प्यार हो जाए

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.