Текст песни Aati Rahengi Baharen - Part I / Kasme Vaade / Soundtrack Version - Kishore Kumar , Amit Kumar , Asha Bhosle
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो, दुनिया सदा ही हसीं है
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो, दुनिया सदा ही हसीं है
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो, दुनिया सदा ही हसीं है
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
मैंने तो बस यही मांगी हैं दुवायें
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुराये
मैंने तो बस यही मांगी हैं दुवायें
फूलों की तरह हम सदा मुस्कुराये
गाते रहे हम खुशियों के गीत
यूँ ही जाये बीत जिंदगी
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो, दुनिया सदा ही हसीं है
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
तुम से है जब जीवन में सहारे
जहा जाये नजरें वही हैं नजारे
तुम से है जब जीवन में सहारे
जहा जाये नजरें वही हैं नजारे
ले के आयेगी हर नयी बहार
रंग भरा प्यार और ख़ुशी
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो, दुनिया सदा ही हसीं है
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं है
धरती पे स्वर्ग जो है सो यही है
हम जो मिले हैं तो दिल को यकीं है
धरती पे स्वर्ग जो है सो यही है
भूले से भी ग़म आये ना वहाँ
प्यार है जहाँ बंदगी
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें
दिल की नजर से दुनिया को देखो, दुनिया सदा ही हसीं है
आती रहेंगी बहारें, जाती रहेंगी बहारें

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.