Asha Bhosle feat. Mahendra Kapoor - Hum Jab Simat Ke Aapki Bahon Men текст песни

Текст песни Hum Jab Simat Ke Aapki Bahon Men - Mahendra Kapoor , Asha Bhosle




हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
लाखों हसीन ख़्वाब निगाहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
ख़ुशबू चमन को छोड़ के साँसों में घुल गई
ख़ुशबू चमन को छोड़ के साँसों में घुल गई
लहरा के अपने-आप जवाँ ज़ुल्फ़ खुल गई
हम अपने दिल-पसंद पनाहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
लाखों हसीन ख़्वाब निगाहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
कह दी है दिल की बात नज़ारों के सामने
कह दी है दिल की बात नज़ारों के सामने
इक़रार कर लिया है बहारों के सामने
दोनों जहान आज गवाहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
लाखों हसीन ख़्वाब निगाहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
मस्ती-भरी घटाओं की परछाइयों तले
मस्ती-भरी घटाओं की परछाइयों तले
हाथों में हाथ थाम के जब साथ हम चले
शाख़ों से फूल टूट के राहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
लाखों हसीन ख़्वाब निगाहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए
हम जब सिमट के आपकी बाँहों में गए



Авторы: Ravi, Ludiavani Sahir


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.