Lata Mangeshkar feat. Udit Narayan - Humko Humise Chura Lo текст песни

Текст песни Humko Humise Chura Lo - Lata Mangeshkar , Udit Narayan




हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले खो ना जाएँ
दूर तुम से हो ना जाएँ
पास आओ, गले से लगा लो
हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले खो ना जाएँ
दूर तुम से हो ना जाएँ
पास आओ, गले से लगा लो
हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
ये दिल धड़का दो, ज़ुल्फ़ें बिखरा दो
शरमा के अपना आँचल लहरा दो
हम ज़ुल्फ़ें तो बिखरा दें
दिन में रात ना हो जाए
हम आँचल तो लहरा दें
पर बरसात ना हो जाए
होने दो बरसातें, करनी हैं कुछ बातें
पास आओ, गले से लगा लो
हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले खो ना जाएँ
दूर तुम से हो ना जाएँ
पास आओ, गले से लगा लो
हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
"तुम पे मरते हैं, हम मर जाएँगे"
ये सब कहते हैं, हम कर जाएँगे
चुटकी-भर सिंदूर से तुम
अब ये माँग ज़रा भर दो
कल क्या हो, किसने देखा
सब कुछ आज, अभी कर दो
हों ना हों सब राज़ी, दिल राज़ी, रब राज़ी
पास आओ, गले से लगा लो
हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हो, हमको हमीं से चुरा लो
दिल में कहीं तुम छुपा लो
हम अकेले खो ना जाएँ
दूर तुम से हो ना जाएँ
पास आओ, गले से लगा लो
पास आओ, गले से लगा लो



Авторы: Anand Bakshi, Lalitraj Pandit, Jatin Pandit


Lata Mangeshkar feat. Udit Narayan - YRF Top 10 - Falling in Love
Альбом YRF Top 10 - Falling in Love
дата релиза
13-02-2021



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}