Jubin Nautiyal - Dhal Jaun Main текст песни

Текст песни Dhal Jaun Main - Jubin Nautiyal




तेरे बिना जीना क्या
तेरे बिना जीना क्यूँ
तेरे बिना जीना क्या
तेरे बिना जीना क्यूँ
तुझे कैसे बताऊँ यारा
तेरे बिन मुझपे क्या गुज़रे
वो ज़िन्दगी है ही नहीं
जो तुझसे जुदा गुज़रे
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊं मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमें यारा
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊं मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमें यारा, यारा...
कहीं से भी चलूँ मैं
कहीं से गुजरूँ मैं
तुझी से मिलूं मैं यारा
ज़रा सा सिरफिरा हूँ
ज़रा सा बावरा हूँ
जैसा भी हूँ तेरा हूँ यारा
तेरी पलकों तले मेरी सांस चले
मेरी सांस चले तेरे दम से
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊं मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमें यारा
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊं मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमें यारा, यारा...
तू कागजों पे दिल के
लिखा हुआ है तबसे
दुनिया में हूँ जबसे मैं यारा
तू मेरा हो चूका है
दिल फिर भी मांगता है
हर लम्हा तुझको रब से यारा
मेरा तेरे सिवा कोई और नहीं
तू ना होना खफा कभी मुझसे
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊं मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमें यारा
ढल जाऊं मैं तुझमें
घुल जाऊं मैं तुझमें
मिल जाऊं मैं तुझमें यारा, यारा...



Авторы: Jeet Gannguli, Manoj Muntashir Shukla



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.