Kailash Kher - Saiyyan текст песни

Текст песни Saiyyan - Kailash Kher



हीरे मोती मैं ना चाहूँ
मैं तो चाहूँ संगम तेरा
मैं तो तेरी सैयां
तू है मेरा
सैयां
सैयां
तू जो छू ले प्यार से
आराम से मर जाऊँ
आजा चंदा बाहों में
तुझमें ही गुम हो जाऊँ मैं
तेरे नाम में खो जाऊँ
सैयां
सैयां
मेरे दिन खुशी से झूमें, गायें रातें
पल-पल मुझे डुबाए जाते-जाते
तुझे जीत-जीत हारूँ
ये प्राण-प्राण वारूँ
हाय, ऐसे मैं निहारूँ
तेरी आरती उतारूँ
तेरे नाम से जुड़े है सारे नाते
सैयां
सैयां
बन के माला प्रेम की
तेरे तन पे झर-झर जाऊँ
बैठूँ नैया प्रीत की
संसार से तर जाऊँ मै
तेरे प्यार से तर जाऊँ
सैयां
सैयां
ये नरम-नरम नशा है, बढ़ता जाए
कोई प्यार से घुंघटिया देता उठाये
अब बावरा हुआ मन
जग हो गया है रोशन
ये नयी-नयी सुहागन
हो गयी है तेरी जोगन
कोई प्रेम की पुजारन मंदिर सजाये
सैयां
सैयां
सैयां
सैयां
हीरे मोती मैं ना चाहूँ
मैं तो चाहूँ संगम तेरा
मैं ना जानूँ, तू ही जाने
मैं तो तेरी, तू है मेरा
मैं ना जानूँ, तू ही जाने
मैं तो तेरी, तू है मेरा
मैं तो तेरी
तू है मेरा



Авторы: Naresh Kamath, KAILASH KHER, Kailash Kher, NARESH KAMATH


Kailash Kher - Silsilay
Альбом Silsilay
дата релиза
22-02-2011




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.