Kishore Kumar - Badi Sooni Sooni Hai текст песни

Текст песни Badi Sooni Sooni Hai - Kishore Kumar




बड़ी सूनी सूनी है, जिंदगी ये जिंदगी
बड़ी सूनी सूनी है, जिंदगी ये जिंदगी
मई खुद से हूँ यहाँ अजनबी अजनबी
बड़ी सूनी सूनी है
कभी एक पल भी कही ये उदासी
दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुराकर दबे पांव आकर
दुख मुझे छूले
न कर मुझसे ग़म मेरे दिल्लगी ये दिल्लगी
बड़ी सूनी सूनी है
कभी मैं न सोया,कहीं मुझसे खोया
सुख मेरा अयेसे
पता नाम लिखकर कही यूँही रखकर
भूले कोइ जैसे
अजब दुख भरी हैं ये, बेबसी बेबसी
बड़ी सूनी सूनी है



Авторы: S.d. Burman


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.