Текст песни Chhu Kar Mere Manko (From "Yaarana") - Kishore Kumar
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
तू जो कहे जीवन भर, तेरे लिये मैं गाऊँ
तेरे लिये मैं गाऊँ
गीत तेरे बोलों पे, लिखता चला जाऊँ
लिखता चला जाऊँ
मेरे गीतों में, तुझे ढूँढे जग सारा
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
आजा तेरा आँचल ये, प्यार से मैं भर दूँ
प्यार से मैं भर दूँ
खुशियाँ जहाँ भर की, तुझको नज़र कर दूँ
तुझको नज़र कर दूँ
तू ही मेरा जीवन, तू ही जीने का सहारा
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा
बदला ये मौसम, लगे प्यारा जग सारा
छू कर, मेरे मन को, किया तूने, क्या इशारा

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.