Kishore Kumar - Kitne Atal Thay (From "Ek Bar Mooskura Do") текст песни

Текст песни Kitne Atal Thay (From "Ek Bar Mooskura Do") - Kishore Kumar



तुझको आज बताना होगा
क्या थी वो मजबूरी?
साथ उम्रभर का देना था
दे दी उम्रभर की दूरी
कितने अटल थे तेरे इरादे
याद तो कर तू वफ़ा के वादे
तूने कहा था खाकर कस्में
सदा निभायेंगे प्यार की रस्में
तू औरों की क्यों हो गई?
तू हमारी थी, जान से प्यारी थी
तेरे लिए मैने दुनिया सँवारी थी
तू औरों की क्यों हो गई?
प्यार की मस्ती तूने ना चाही
तूने तो चाहा चाँदी का प्याला
आँसू किसी के क्या तू पहनती
तुझको पहनती थी मोती की माला
तुझको पहनती थी मोती की माला
पग-पग पर विश्वास के बदले
छला करेगी तुझको शंका
आग की लपटों में लिपटी है
ये तेरी सोने की लंका
तू औरों की क्यों हो गई?
तू हमारी थी, जान से प्यारी थी
तेरे लिए मैने दुनिया सँवारी थी
तू औरों की क्यों हो गई?
क्या ये तेरे सुख के साधन
मेरी याद को भुला सकेंगे
मेरी याद जब नींद उड़ा देगी
क्या ये तुझ को सुला सकेंगे
क्या ये तुझ को सुला सकेंगे
साधन में सुख होता नहीं है
सुख जीवन की एक कला है
मुझसे ही छल किया ना तूने
अपने को तूने आप छला है
तू औरों की क्यों हो गई?
तू हमारी थी, जान से प्यारी थी
तेरे लिए मैने दुनिया सँवारी थी
तू औरों की क्यों हो गई?
तेरे लिए मैं लाया बहारें
तेरे लिए मैं जान पे खेला
दो दिन तूने ही राह ना देखी
छोड़ के चल दी मुझे अकेला
छोड़ के चल दी मुझे अकेला
तेरी जुदाई मेरी चीता है
ग़म की चीता में मैं जल रहा हूँ
मन मेरा दहके मरघट जैसा
अंगारों पे मैं चल रहा हूँ
तू औरों की क्यों हो गई?
तू हमारी थी, जान से प्यारी थी
तेरे लिए मैने दुनिया सँवारी थी
तू औरों की क्यों हो गई
तू औरों की क्यों हो गई
तू औरों की क्यों हो गई



Авторы: o.p. nayyar, indivar


Kishore Kumar - The Golden Melodies, Vol. 1
Альбом The Golden Melodies, Vol. 1
дата релиза
01-01-2013

1 Ye Jawani Hai Diwani - From "Jawani Diwani"
2 O Mere Raja (From "Johny Mera Naam")
3 Wada Karo (From "Aa Gale Lag Jaa")
4 Nahin Nahin Abhi Nahin (From "Jawani Diwani")
5 Kitne Atal Thay (From "Ek Bar Mooskura Do")
6 Hamara Naam Banarasi Babu - From "Banarasi Babu"
7 Kya Yahi Pyar Hai (From "Rocky")
8 Pal Pal Dil Ke Paas (From "Blackmail")
9 Aise Na Mujhe (From "Darling Darling")
10 Dil Sachaa Aur Chehra Jhutha (From "Sachaa Jhutha")
11 Tu Kya Jane (From "Haadsaa")
12 Tu Chand Nagar Ki Shehzadi (From "Duniya")
13 Raju Chal Raju (From "Azaad")
14 Koi Shama Sheeshe Ki Laya - From "Jaane Jaan"
15 Aise Na Mujhe - From "Darling Darling"
16 Ye Jawani Hai Diwani
17 Dil Sachaa Aur Chehra Jhutha (From "Sachaa Jhutha")
18 Tu Kya Jane (From "Haadsaa")
19 Raju Chal Raju (From "Azaad")
20 Tu Chand Nagar Ki Shehzadi (From "Duniya")
21 Koi Shama Sheeshe Ki Laya - From "Jaane Jaan"




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.