Kishore Kumar - Kuchh Log Mohabbat Karke (From "Lava") текст песни

Текст песни Kuchh Log Mohabbat Karke (From "Lava") - Kishore Kumar




कुछ लोग मोहब्बत करके
हो जाते हैं बर्बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
कर देते हैं बर्बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
हो जाते हैं बर्बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
कर देते हैं बर्बाद
किस नाम से याद करेंगे
हम तुमको आज के बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
हो जाते हैं बर्बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
कर देते हैं बर्बाद
इस खुदगरजी को देकर
एक मज़बूरी का नाम
इस खुदगरजी को देकर
एक मज़बूरी का नाम
उल्फत के नाम को तुमने
कर डाला है बदनाम
ऊपर से भोले पंछी
तुम अंदर से शेयर
कुछ लोग मोहब्बत करके
हो जाते हैं बर्बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
कर देते हैं बर्बाद
इक रोज़ कहा था तुमने
हमको अपना मेहबूब
इक रोज़ कहा था तुमने
हमको अपना मेहबूब
मेहबूब बदलने का
ये अंदाज़ बहुत है खूब
इस बात से खुश होकर
हम देते हैं मुबारक बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
हो जाते हैं बर्बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
कर देते हैं बर्बाद
चुप रहे जुबान े खंजर
छुपता नहीं ये इलज़ाम
चुप रहे जुबान े खंजर
छुपता नहीं ये इलज़ाम
लेते हैं लहू का कतरा कतरा
कातिल का नाम
क्या चैन से जीने देगी
तुमको मेरी फरियाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
हो जाते हैं बर्बाद
कुछ लोग मोहब्बत करके
कर देते हैं बर्बाद.



Авторы: ANAND BAKSHI, RAHUL DEV BURMAN, ANAND BASKSHI



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.