Kishore Kumar - O Meri Sharmilee текст песни

Текст песни O Meri Sharmilee - Kishore Kumar



मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
आओ ना, तरसाओ ना. आओ ना, तरसाओ ना
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
तेरा काजल लेकर रात बनी. रात बनी
तेरी मेहंदी लेकर दिन उगा. दिन उगा
तेरी बोली सुनकर सुर जगे. सुर जगे
तेरी खुशबू लेकर फूल खिला. फूल खिला
जानेमन, तू है कहाँ
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
तेरी राहों से गुज़रे जब से हम. जब से हम
मुझे मेरी डगर तक याद नहीं. याद नहीं
तुझे देखा जब से दिलरूबा. दिलरूबा
मुझे मेरा घर तक याद नहीं. याद नहीं
जानेमन, तू है कहाँ
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
नीरज नैना ज़रा. ज़रा
तेरी लाज का घूंघट खोल दूँ. खोल दूँ
तेरे आँचल पर कोई गीत लिखूं. गीत लिखूं
तेरे होठों में अमृत घोल दूँ. घोल दूँ
जानेमन, तू है कहाँ
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
आओ ना, तरसाओ ना. आओ ना, तरसाओ ना
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली
मेरी. मेरी. मेरी शर्मीली



Авторы: S.D.BURMAN, S.D. BURMAN, NEERAJ


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.