Kumar Sanu feat. Alka Yagnik - Kitna Haseen Chehra текст песни

Текст песни Kitna Haseen Chehra - Kumar Sanu , Alka Yagnik




कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितनी प्यारी आँखें है
आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितनी प्यारी आँखें है
आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
तेरी नजर झुके तो शाम ढले
जो उठे नजर तो सुबह चले
तेरी नजर झुके तो शाम ढले
जो उठे नजर तो सुबह चले
तू हँसे तो कलियाँ खिल जाये
तुझे देख के नूर भी शरमाए
तेरी बिखरी बिखरी जुल्फें
तेरी महकी महकी सांसे
तेरी कोयल जैसी बोली
तेरी मीठी मीठी बातें
जी चाहे मेरा मैं यूँ ही
तेरा करता रहूँ दीदार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
दुनिया में हसीं और भी हैं
होगा कोई तेरे जैसा हसीं
दुनिया में हसीं और भी हैं
होगा कोई तेरे जैसा हसीं
रंगीं जवान मदहोश बदन
तू हुस्न-ओ-शबाब का है गुलशन
तेरे अंग से खुश्बू बरसे
परियों सी सुन्दर काया
जो कुछ सोचा था मैंने
वो सब कुछ तुझमें पाया
तेरी एक अदा पे मै
सदके जाऊं सौ बार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कितना हसीन चेहरा
कितनी प्यारी आँखें
कितनी प्यारी आँखें है
आँखों से छलकता प्यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार
कुदरत ने बनाया होगा
फुरसत से तुझे मेरे यार



Авторы: NADEEM SAIFI, SAMEER, SHRAVAN RATHOD


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}