Текст песни Thoda Hai - Lata Mangeshkar feat. Kishore Kumar
थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है
ज़िंदगी फिर भी यहाँ ख़ूबसूरत है
थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है, ज़रूरत है
जिस दिन पैसा होगा वो दिन कैसा होगा?
उस दिन पहिए घूमेंगे
और क़िस्मत के लब चूमेंगे
बोलो, ऐसा होगा
थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है
सुन, सुन, सुन, हवा चली, सबा चली
तेरे आँचल से उड़ के घटा चली
सुन, सुन, सुन, कहाँ चली? कहाँ चली?
मैं छूने ज़रा आसमाँ चली
बादल पे उड़ना होगा
थोड़ा है, (थोड़े की) ज़रूरत है
हाँ, ज़रूरत है, हो, ज़रूरत है
हमने सपना देखा है
कोई अपना देखा है
हमने सपना देखा है
कोई अपना देखा है
जब रात का घूँघट उतरेगा
और दिन की डोली गुज़रेगी
तब सपना पूरा होगा
थोड़ा है, (थोड़े की) ज़रूरत है
ज़िंदगी (फिर भी यहाँ) ख़ूबसूरत है
थोड़ा है, (थोड़े की) ज़रूरत है
छोटी सी ये दुनिया मेरी पूरी दुनिया है
अंग लिए, रंग लिए संग चलेंगे
साथ हैं हम, साथ हैं सब, साथ रहेंगे
थोड़ा है, (थोड़े की) ज़रूरत है
(थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है)
(थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है)
(ज़िंदगी फिर भी यहाँ ख़ूबसूरत है)
(थोड़ा है, थोड़े की ज़रूरत है, ज़रूरत है)

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.