Lata Mangeshkar feat. Mohammed Rafi - Baghon Mein Bahar Hai текст песни

Текст песни Baghon Mein Bahar Hai - Lata Mangeshkar feat. Mohammed Rafi



अच्छा, तो ये बागो मे बाहर है
क्या?
मैंने पूछा बागो मे बाहर है?
है
कलियो पे निखार है
हाँ है
तो, तो तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना ना ना ना ना ना
हो बागो मे बाहर है
है
कलियो पे निखार है
है
तुमको मुजसे प्यार है
ना ना ना ना ना ना ना
है, बागो मे बाहर है
छोड़ो हटो, जाओ पकड़ो ना बैंया
आऊं ना मैं तेरी बातो मे सैंया
छोडो हटो, जाओ पकड़ो ना बैंया
आऊं ना मैं तेरी बातो मे सैंया
तुमने कहा है देखो, देखो मुजे सैया
बोलो तुमको इकरार है, हाँ है
फिर भी इनकार है, हाँ है
हो तुमको मुजसे प्यार है
ना ना ना ना ना ना ना
हाय बागो मे बाहर है
तुमने कहा था मैं सौ दुःख सहूंगी
चुपके पिया तेरे मन मे रहूंगी
तुमने कहा था मैं सौ दुःख सहूंगी
चुपके पिया तेरे मन मे रहूंगी
मैं सब कहूँगी लेकिन वो ना कहूँगी
तुमको जिसका इंतज़ार है, है
हो फिर भी तकरार है, है
हो तुमको मुझसे प्यार है
ना ना ना ना नही नही नही
बागो मे बाहर है
अच्छा चलो, छेड़ों आगे कहानी
होती है क्या बोलो
प्यार की निशानी
अच्छा चलो, छेड़ों आगे कहानी
होती है क्या बोलो
प्यार की निशानी
बेचैन रहती है प्रेम दीवानी
बोलो क्या दिल बेकरार है, है
मुजपे ऐतबार है, हाँ, है
जीना दुशवर है
है, है
आज सोमवार है
अरे बाबा है
तुमको मुझसे प्यार है
है, ना ना ना ना ना



Авторы: S.D. BURMAN, ANAND BAKSHI, ANAND BASKSHI, S.D.BURMAN


Lata Mangeshkar feat. Mohammed Rafi - Aradhana (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Aradhana (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
01-12-1969




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.