Mohammed Rafi - Chhalka Yeh Jaam текст песни

Текст песни Chhalka Yeh Jaam - Mohammed Rafi



छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
आँखों के नाम, होठों के नाम
फूल जैसे तन पे जलवे ये रंग-ओ-बू के
ये रंग-ओ-बू के
आज जाम-ए-मय उठे इन होठों को छू के
होठों को छू के
लचकाईये शाख-ए-बदन, महकाईये ज़ुल्फों की शाम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
आप ही का नाम लेकर पी है सभी ने
पी है सभी ने
आप पर धड़क रहे हैं प्यालों के सीने
प्यालों के सीने
यहाँ अजनबी कोई नहीं, ये है आपकी महफ़िल तमाम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
कौन हर किसी की बाहें बाहों में डाले
बाहों में डाल ले
जो नज़र नशा पिलाए, वो ही संभाले
वो ही संभाल ले
दुनिया को हो औरों की धुन, हमको तो है साकी से काम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
छलकाये जाम
आईये आप की आँखों के नाम, होठों के नाम
आँखों के नाम, होठों के नाम



Авторы: Sultanpuri Majrooh


Mohammed Rafi - Mere Hamdam Mere Dost (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Mere Hamdam Mere Dost (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
01-12-1968




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.