Mohammed Rafi feat. Lata Mangeshkar - Main Chali Main текст песни

Текст песни Main Chali Main - Lata Mangeshkar , Mohammed Rafi




मैं चली, मैं चली पीछे-पीछे जहां
ये पूछो किधर, ये पूछो कहाँ
सजदे में हुस्न के, झुक गया आसमाँ
लो शुरू हो गई, प्यार की दास्ताँ
सजदे में हुस्न के,
जाओ जहाँ कहीं आँखों से दूर
दिल से जाओगे मेरे हुज़ूर
जादू खिज़ाओं का छाया सुरूर
ऐसे में बहके तो किसका क़ुसूर
सजदे में हुस्न के, झुक गया आसमाँ
लो शुरू हो गई, प्यार की दास्ताँ
मैं चली, मैं चली पीछे-पीछे जहां
ये पूछो किधर, ये पूछो कहाँ
मैं चली, मैं चली
बहके क़दम चाहे, बहके नज़र
जाएँगे दिल ले के जाएँ जिधर
प्यार की राहों में प्यारा सफ़र
हम खो भी जाएँ तो क्या है फ़िक़र
मैं चली, मैं चली पीछे-पीछे जहां
ये पूछो किधर, ये पूछो कहाँ
सजदे में हुस्न के, झुक गया आसमाँ
लो शुरू हो गई, प्यार की दास्ताँ
मैं चली, मैं चली



Авторы: JAIKSHAN SHANKAR, SHAILENDRA, SHANKAR JAIKISHAN


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}