Mohammed Rafi - Pardah Hai Pardah - Amar Akbar Anthony / Soundtrack Version текст песни

Текст песни Pardah Hai Pardah - Amar Akbar Anthony / Soundtrack Version - Mohammed Rafi



शबाब पे मैं ज़रा सी शराब फेकूंगा
किसी हसीन की तरफ ये गुलाब फेकूंगा
पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है
(पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है, पर्दा है)
पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ, बेपरदा
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
(पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
(पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
मैं देखता हूँ जिधर, लोग भी उधर देखे
कहाँ ठहरती है जाकर मेरी नज़र देखे
मेरे ख़्वाबों की शहज़ादी
मैं हूँ अकबर इल्लाहबादी
मैं शायर हूँ हसीनों का
मैं आशिक मेहजबनीं का
तेरा दामन, तेरा दामन, तेरा दामन (दामन-दामन)
तेरा दामन ना छोडूँगा
मैं हर चिलमन, (चिलमन-चिलमन)
मैं हर चिलमन को तोडूंगा
ना डर ज़ालिम ज़माने से
अदा से या बहाने से
ज़रा अपनी सूरत दिखा दे, समां खूबसूरत बना दे
नहीं तो तेरा नाम लेके, तुझे कोई इल्जाम देके
तुझको इस महफ़िल में रुसवा कर दूँ, रुसवा
(तुझको इस महफ़िल में रुसवा कर दूँ)
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो, तो, तो, तो, तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
(पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
(पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
खुदा का शुक्र है, चेहरा नज़र तो आया है
हया का रंग निगाहों पे फिर भी छाया है
किसी की जान जाती है
किसी को शर्म आती है
किसी की जान जाती है
किसी को शर्म आती है
कोई आँसू बहाता है
तो कोई मुस्कुराता है
सताकर इस तरह अक्सर
मज़ा लेते हैं ये दिलबर
हाँ यही दस्तूर है इनका
सितम मशहुर है इनका
(सितम मशहुर है इनका)
(सितम मशहुर है इनका)
ख़फा होके चेहरा छुपा ले, मगर याद रख हुस्नवाले
जो है आग तेरी जवानी, मेरा प्यार है सर्द पानी
मैं तेर गुस्से को ठंडा कर दूँ, हाँ
(मैं तेर गुस्से को ठंडा कर दूँ)
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो, तो, तो, तो, तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
(पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)
परदे के पीछे पर्दानशीं है
पर्दानशीं को बेपर्दा ना कर दूँ तो
अकबर मेरा नाम नहीं है
(पर्दा है पर्दा, पर्दा है पर्दा)



Авторы: Bakshi Anand, Sharma Pyarelal Ramprasad


Mohammed Rafi - Master Blaster - Mohammed Rafi
Альбом Master Blaster - Mohammed Rafi
дата релиза
01-01-2012




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.