Mohammed Rafi - Tu Kahan Ye Bata текст песни

Текст песни Tu Kahan Ye Bata - Mohammed Rafi



तू कहाँ, तू कहाँ, ये बता,
इस नशीली रात में,
माने ना मेरा दिल दीवाना
माने ना मेरा दिल दीवाना
तू कहाँ, ये बता,
इस नशीली रात में,
माने ना मेरा दिल दीवाना
माने ना मेरा दिल दीवाना
बड़ा नटखट है समां,
बड़ा नटखट है समां,
हर नज़ारा है जवाँ,
छा गया चारों तरफ़,
मेरी आहों का धुआँ
दिल मेरा, मेरी जाँ, ना जला
तू कहाँ, तू कहाँ, ये बता.
इस नशीली रात में,
माने ना मेरा दिल दीवाना
माने ना मेरा दिल दीवाना
वो आई जब ठंडी हवा,
आई जब ठंडी हवा,
मैंने पूछा जो पता,
वो भी कतरा के गई,
और बेचैन किया
प्यार से, तू मुझे, दे सदा
तू कहाँ, तू कहाँ, ये बता.
इस नशीली रात में,
माने ना मेरा दिल दीवाना
माने ना मेरा दिल दीवाना
चांद तारों ने सुना,
चांद तारों ने सुना,
इन बहारों ने सुना,
दर्द का राग मेरा,
रहगुज़ारों ने सुना,
तू भी सुन, जानेमन, भी जा
तू कहाँ, तू कहाँ, ये बता.
इस नशीली रात में,
माने ना मेरा दिल दीवाना
माने ना मेरा दिल दीवाना



Авторы: S.D.BURMAN, JAIPURI HASRAT, S.D. BURMAN


Mohammed Rafi - Tere Ghar Ke Samne (Original Motion Picture Soundtrack)
Альбом Tere Ghar Ke Samne (Original Motion Picture Soundtrack)
дата релиза
01-11-2013




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.