Mohit Chauhan feat. Taraannum Mallik - Saiyaara (From "Ek Tha Tiger") текст песни

Текст песни Saiyaara (From "Ek Tha Tiger") - Mohit Chauhan feat. Taraannum Mallik




आसमां तेरा-मेरा हुआ
ख्वाब की तरह धुआँ-धुआँ
आसमां तेरा-मेरा हुआ
साँस की तरह रुआँ-रुआँ
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में, मिलेंगे अब यारा
तू जो मिला, तो यूँ हुआ
हो गई पूरी अधूरी सी दुआ
तू जो गया, तो ले गया संग तेरे
मेरे जीने की हर वजह
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
तुमपे मिटी, तुमसे बनी
तुमसे हुआ है, हाँ खुद पे यक़ीन
तू जो नही, तो ना सही
मैं हूँ यहाँ तो, तू है यहीं-कहीं
हो जाये जहाँ तू जाये
पाये मुझे ही पाये
साये ये मेरे हैं तुझ में समाये
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा
सैयारा मैं सैयारा, सैयारा तू सैयारा
सितारों के जहाँ में मिलेंगे अब यारा



Авторы: SOHAIL SEN, KAUSAR MUNIR


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.