Mukesh feat. Roshan & Lata Mangeshkar - Bade Armanon Se текст песни

Текст песни Bade Armanon Se - Lata Mangeshkar , Mukesh , Roshan




और Geetmala वो सबसे पहला program number एक
Broadcast हुआ था १९५२ की तारीख़ तीन दिसंबर को
यानी, उसी साल तीन दिसंबर से
बड़े अरमानों से रखा है, बलम, तेरी क़सम
ओ, बलम, तेरी क़सम
प्यार की दुनिया में ये पहला क़दम
हो, पहला क़दम
जुदा ना कर सकेंगे हमको ज़माने के सितम
ओ, ज़माने के सितम
प्यार की दुनिया में ये पहला क़दम
हो, पहला क़दम
ले उठा प्यार भी अंगड़ाई, है दिल भी जवाँ
अजी, ऐसे में लिए जाते हो तुम बोलो कहाँ?
अजी, ऐसे में लिए जाते हो तुम बोलो कहाँ?
दूर दुनिया की निगाहों से कहीं जाएँगे हम
हो, कहीं जाएँगे हम
प्यार की दुनिया में ये पहला क़दम
हो, पहला क़दम
बड़े अरमानों से रखा है, बलम, तेरी क़सम
ओ, बलम, तेरी क़सम
प्यार की दुनिया में ये पहला क़दम
हो, पहला क़दम
तेरी दो आँखों में दिखते हैं मुझे दोनों जहाँ
इन्हीं में खो गया दिल मेरा, कहो ढूँढूँ कहाँ?
इन्हीं में खो गया दिल मेरा, कहो ढूँढूँ कहाँ?
चाँद घटता हो घटे, अपनी मोहब्बत ना हो कम
हो, मोहब्बत ना हो कम
प्यार की दुनिया में ये पहला क़दम
हो, पहला क़दम
बड़े अरमानों से रखा है, बलम, तेरी क़सम
ओ, बलम, तेरी क़सम
प्यार की दुनिया में ये पहला क़दम
हो, पहला क़दम
मेरी नैया को किनारे का इंतज़ार नहीं
मेरी नैया को किनारे का इंतज़ार नहीं
तेरा आँचल हो तो पतवार की दरकार नहीं
तेरा आँचल हो तो पतवार की दरकार नहीं
तेरे होते हुए क्यूँ हो मुझे तूफ़ान का ग़म?
मुझे तूफ़ान का ग़म
प्यार की दुनिया में ये पहला क़दम
हो, पहला क़दम
बड़े अरमानों से रखा है, बलम, तेरी क़सम
ओ, बलम, तेरी क़सम
प्यार की दुनिया में ये पहला क़दम
हो, पहला क़दम



Авторы: Roshan, Indeewar


Mukesh feat. Roshan & Lata Mangeshkar - Mumbai Moments, Vol. 4
Альбом Mumbai Moments, Vol. 4
дата релиза
14-07-2014



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.