Текст песни Tum Jo Hamare Meet Na Hote - Mukesh
तुम जो हमारे मीत ना होते
गीत ये मेरे गीत ना होते
हँस के जो तुम ये रंग ना भरते
ख़्वाब ये मेरे ख़्वाब ना हो
तुम जो हमारे
तुम जो ना सुनते क्यों गाता मैं
तुम जो ना सुनते क्यों गाता मैं
बेबस घुटके रह जाता मैं
तुम जो हमारे मीत ना होते
गीत ये मेरे गीत ना होते
तुम जो हमारे
जी करता है उड़ कर आऊँ
जी करता है उड़ कर आऊँ
सामने बैठूँ और दोहराऊँ
तुम जो हमारे मीत ना होते
गीत ये मेरे गीत ना होते
हँस के जो तुम ये रंग ना भरते
ख़्वाब ये मेरे ख़्वाब ना होते
तुम जो हमारे
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.