Payal Dev - The Payal Dev Mashup (By DJ Kiran Kamath) текст песни

Текст песни The Payal Dev Mashup (By DJ Kiran Kamath) - Payal Dev



तुम भी बारिश बन जाना, जाना
मेरी क़िस्मतों को मिले हाथ तेरे
फिर से लकीरें दिखने लगी
देखा तुम्हें तो ऐसा लगा है
जैसे ये आँखें धड़कने लगी
कभी ऐसा भी होता है, भुला देती मैं तुझ को
मगर बूँदें मेरी हर कोशिश बरबाद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
आज भी मुझ से तेरी बात करती है
तुम्हें बारिश बड़ा याद करती है
मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूँ
लेकिन मुझसे ज़्यादा नहीं
ये हवाएँ जाने कितने मौसमों को बाद आई हैं
राहतें हमारे दिल को १०० ग़मों के बाद आई हैं
मंज़िलें ना जाने कितने रास्तों के बाद आई हैं
बे-खत्म मुलाक़ातें १०० फ़ासलों के बाद आई हैं
बना लूँगी मैं अब तुझे ही ख़ुदा
जब मैं बादल बन जाऊँ, तुम भी बारिश बन जाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना
हाँ, रिमझिम सावन की बूँदें तू हर मौसम बरसाना
जो कम पड़ जाएँ साँसें, तू मेरा दिल बन जाना
तुम भी बारिश बन जाना
तू मेरा दिल बन जाना




Payal Dev - The Payal Dev Mashup (By DJ Kiran Kamath) - Single
Альбом The Payal Dev Mashup (By DJ Kiran Kamath) - Single
дата релиза
10-12-2021




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.