Текст песни Rahogi Meri - Pritam , Arijit Singh
हाँ,
तुम
हो,
ना
तुम
हो
तुम
हो
ख़ामोशी
मेरी
चाहे
बोलो
या
ना
बोलो
तुम
तो
रहोगी
मेरी
तुम
तो
रहोगी
मेरी
तुम
तो
रहोगी
मेरी
मेरे
रास्ते
को
तुम
चुरा
के
अब
राह
में
अपनी
मिला
दो
जहाँ
मिल
सके
साया
तुम्हारा
वहीं
साथ
में
थोड़ी
जगह
दो
तुम
जहाँ
कहोगी,
वहीं
पे
मिलूँगा
मैं
यक़ीं
हूँ,
तेरे
साथ
ही
रहूँगा
तेरा
होके,
तेरा
बनके
तुम
हो
तो
मैं
हूँगा
रहनी
ज़रूरत
तेरी
चाहे
बोलो
या
ना
बोलो
तुम
तो
रहोगी
मेरी
तुम
तो
रहोगी
मेरी
तुम
तो
रहोगी...
तुम
तो
रहोगी
मेरी
तुम
तो
रहोगी
मेरी

Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.