Raj Barman feat. Sachin Gupta & Kumaar - Ijazzat Hai текст песни

Текст песни Ijazzat Hai - Sachin Gupta , Kumaar , Raj Barman




इश्क़ भी तू है, प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाज़त है
इश्क़ भी तू है, प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाज़त है
तेरे बिन मैं इस दुनिया का
यार, करूँगा क्या?
मुझको तो बस शाम-सवेरे
एक तेरी ही चाहत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाज़त है
हैं जितने भी मौसम, तेरे संग गुज़रेंगे
दिल पे चढ़े हैं रंग जो तेरे अब ना वो उतरेंगे
जितने भी सपने हैं नाम तेरे कर देंगे
आँसू तेरे हम तो ख़ुद की आँखों में भर लेंगे
साथ तेरा ना छोड़ूँगा
मैं करता हूँ वादा
कैसे छोड़ूँ अब मैं तुझको?
तू ही मेरी आदत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाज़त है
इश्क़ भी तू है, प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाज़त है
दिल क्या है, हम तेरी धड़कन तक जाएँगे
इश्क़ सफ़र में निकल पड़े हैं, लौट के ना आएँगे
तेरे हो के रहेंगे, हम तो ना मानेंगे
दुनिया वाले मुझको तेरे नाम से अब जानेंगे
तेरे संग मैं पूरा हूँ
तेरे बिन आधा
मुझको तो अब लम्हा-लम्हा
तेरी बड़ी ज़रूरत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाज़त है
इश्क़ भी तू है, प्यार भी तू है
तू ही मेरी मोहब्बत है
साँस में तेरी साँस मैं ले लूँ
तेरी अगर इजाज़त है



Авторы: Sachin Gupta, Kumaar


Raj Barman feat. Sachin Gupta & Kumaar - Monsoon Love Hits Vol 2
Альбом Monsoon Love Hits Vol 2
дата релиза
03-08-2022



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.
//}