Ravi - Mehfil Mein Teri текст песни

Текст песни Mehfil Mein Teri - Ravi




रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क़ का सितारा
कभी डगमगाई कश्ती, कभी खो गया किनारा
रहा गर्दिशों में हरदम
कोई दिल के खेल देखे, के मोहब्बतों की बाज़ी
वो क़दम क़दम पे जीते, मैं क़दम क़दम पे हारा
रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क़ का सितारा
रहा गर्दिशों में हरदम
ये हमारी बदनसीबी, जो नहीं तो और क्या है
के उसी के हो गये हम, जो ना हो सका हमारा
रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क़ का सितारा
रहा गर्दिशो में हरदम
पड़े जब ग़मों से पाले, रहे मिट के मिटने वाले
जिसे मौत ने ना पूछा, उसे ज़िन्दगी ने मारा
रहा गर्दिशों में हरदम, मेरे इश्क़ का सितारा
कभी डगमगाई कश्ती, कभी खो गया किनारा
रहा गर्दिशो में हरदम



Авторы: Ravi, Ludiavani Sahir


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.