Shah Rukh Khan - Dholna текст песни

Текст песни Dholna - Shah Rukh Khan




कब तक चुप बैठें
अब तो कुछ है बोलना
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें ढोलना
मर जाना था ये भेद नहीं था खोलना
ढोलना, ढोलना
कब तक चुप बैठें अब तो कुछ है बोलना कुछ तुम बोलो कुछ हम बोलें ढोलना
दो चार कदम पे तुम थे दो चार कदम पे हम थे दो चार कदम ये लेकिन सौ
मीलों से क्या कम थे फिर उसपे कदम
कदम पे दिल का डोलना हाय डोलना, हो ढोलना
लो जीत गए तुम हमसे
हम हार गए इस दिलसे
लो जीत गए तुम हमसे
हम हार गए इस दिलसे
आया है आज लबों पे ये प्यार बड़ी मुश्किल से
इस प्यार में हमको पागल ना कर छोड़ना
ना छोड़ना, ढोलना




Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.