Текст песни Good Morning - Vishal Dadlani , Rochak Kohli , Shannon Donald
फर्राटे वाला fan
खर्राटे मारे man
उठ जा रे उठ जा प्यारे
चादर में क्यूँ पैर पसारे
हो हो. फर्राटे वाला fan
खर्राटे मारे man
उठ जा रे उठ जा प्यारे
चादर में क्यूँ पैर पसारे
सूरज आ धमका है
सपना एक चमका है
घूमी घड़ी की सुई
फेंक निकालो कान से रुई
करना क्या है ये किसको पता है
और जिसको पता है
वो करता कहाँ है
तो हौले हौले सबको जगाओ
उठाओ और कहो.
Good morning
मर्म की जरुरत है
Good morning
अरे निकला ये मुहूरत है
Good morning
सपने सच में बदलने चलो
Good morning
खिड़की दरवाजे खोलो तो
Good morning
नयी हवा से मिलो तो
Good morning
चाहे दिल जो भी कह जाने कर जाने दो
कर जाने दो.
उठो.
भूल कर बिता समां पुराना
चल चले सुना है
मिलने को आया नया जमाना
चल चले की सबको है अब ये बताना
करना क्या है ये जो भी नया है
समझ में जो आये तो मज़ा है
धीरे से कानो में फूस फुसाओ
ये चिलाओ और कहो.
Good morning
लो कर ली हमने जुर्रत है
Good morning
ये सोच खुबसूरत है
Good morning
सपने सारे वो सच में बदलने चलो.
Good morning
खिड़की दरवाजे खोलो तो
Good morning
नयी हवा से मिलो तो
Good morning
चाहे दिल जो भी कह जाने, कर जाने दो
कर जाने दो.
उठो.
हुआ है सबेरा
जागे मन मेरा
हुआ है सबेरा
जागे मन तेरा मेरा
हुआ है सबेरा
जागे मन मेरा
उठो. जागो.
उठो come on! उठो.
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.