Shraddha Kapoor - Tere Mere Dil текст песни

Текст песни Tere Mere Dil - Shraddha Kapoor




तेरे मेरे दिल
ज़रा - ज़रा टूटे तो हैं
तेरे मेरे दिल
ज़रा - ज़रा रूठे तो है
हाँ...
तेरे मेरे दिल
ज़रा - ज़रा टूटे तो हैं
तेरे मेरे दिल
ज़रा - ज़रा रूठे तो है
क्यूं ऐसा है ये क्या जाने?
क्या दिल को हम पहचाने?
क्या हम रहे बस अंजाने?
ज़रा सोचे तू
ज़रा सोचूं मैं ये कभी
सारी जो कहानियां हैं
तेरी मेरी कितनी अधूरी सी
पूरी होंगे कैसे ये?
ज़रा सोचे तू, सोचूं मैं
ये भी तो कभी...
तेरे मेरे दिल
खोए - खोए लगते है
तेरे मेरे दिल
सोए - सोए लगते है
सूना - सूना सा रस्ता है
सन्नाटा सा बरसता है
दिल किस लिए तरसता है?
ज़रा सोचे तू
ज़रा सोचूं मैं ये कभी
सारी जो कहानियां हैं
तेरी मेरी कितनी अधूरी सी
पूरी होंगे कैसे ये?
ज़रा सोचे तू, सोचूं मैं
ये भी तो कभी...
तन्हा मैं हूँ तन्हा तू
दो हम दोनो हमराही नहीं क्यूं?
गूंजती है जो धड़कनों में
होठों तक बात वो आई नहीं क्यूं?
जो गुमसुम है तू
गुमसुम हूँ मैं
दोनों है उलझे - उलझे से दोनों बेचैन
जो गुमसुम है तू
जो गुमसुम हूँ मैं
सारी जो कहानियां हैं
तेरी मेरी कितनी अधूरी सी
पूरी होंगे कैसे ये?
ज़रा सोचे तू, सोचूं मैं
ये भी तो कभी...
तेरे मेरे दिल
ज़रा - ज़रा टूटे तो हैं
तेरे मेरे दिल
ज़रा - ज़रा रूठे तो है



Авторы: Javed Akhtar, Shankar Mahadevan, Ehsaan Noorani, Loy Mendonsa


Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.