Текст песни Lamha (Reprise) - Sumana Banerjee , Arijit Singh
लमहा तेरा-मेरा ढूँढा किए थे कहाँ-कहाँ ना जाने
लम्हों के हैं ताने-बाने, दिल ना पहचाने
तुझे हम रोक लें या जाने दें?
आने दे नई सुबह को
ख़ाब आकाश में यूँ लहराने दे
बादल आने दे, बरस जाने दे
लमहा ये तेरा, लमहा ये मेरा
लम्हों का फेरा, दोष तेरा, ना मेरा
ये तेरी-मेरी दुनिया, mmm-hmm-hmm
है बस एक लमहा, mmm-hmm-hmm
तिनका हाथों से उड़ा
दिल का बिछड़ना, दिल का मिलना
एक लमहा इस को तो रोको ज़रा
फिर ना मिले धड़कन से भरा ये लमहा
फिर ना मिले दूसरा ये लमहा, लम्हों को लौटा दे
तुझे हम रोक लें या जाने दें?
आने दे नई सुबह को
ख़ाब आकाश में यूँ लहराने दे
बादल आने दे, बरस जाने दे
लमहा ये तेरा, लमहा ये मेरा
लम्हों का फेरा, दोष तेरा, ना मेरा
Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.