Suneel Darshan, Rashid Khan, ARIJIT SINGH & Palak Muchhal - Teri Saanson Mein (From "Karle Pyaar Karle") текст песни

Текст песни Teri Saanson Mein (From "Karle Pyaar Karle") - Suneel Darshan, Rashid Khan, ARIJIT SINGH & Palak Muchhal




तुमसे है दिन मेरे, तुमसे है रातें
तुमसे है राहत मेरी
तुमसे है पल मेरे, तुमसे है कल
तुमसे है चाहत मेरी
अब रहना है संग तेरे ही मुझे
अब जीना है संग तेरे ही मुझे
अब रहना है संग तेरे ही मुझे
अब जीना है संग तेरे ही मुझे
तेरी साँसों में ऐसे बस जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए
तेरी बाहों में यूँ सिमट जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए
हो कोई भी सफ़र साथ चलना मुझे
बेपनाह मेरी जान चाहूँगा मैं तुझे
चाहें ले ले मेरा इन्तेहा
तेरी साँसों में ऐसे बस जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए
तेरी बाहों में यूँ सिमट जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए
दिल कि ज़मीं पे तेरे निशाँ है
तुमसे है दुनिया मेरी खुसरवाँ
मैं चल रहा था तन्हा अकेला
तुम जो मिले तो मिला कारवाँ
लफ्ज़ बनूँ मैं तेरे तू बन ज़ुबाँ
मेरे अँधेरों की तू बन सुबह
तेरी ज़ुल्फों में ऐसे खो जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए
तेरे दामन में ऐसे सो जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए
हो कोई भी सफ़र साथ चलना मुझे
बेपनाह मेरी जान चाहूँगा मैं तुझे
चाहें ले ले मेरा इन्तेहा
तेरी साँसों में ऐसे बस जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए
शबनम सा चमके तेरा बदन ये
ठहरी हुई है तुझी पे निगाह
सुलगे-सुलगे से अरमाँ है दिल के
हो जाए ना हमसे कोई गुनाह
ख़ाहिशों को तुम मेरी यूँ ना सजा दो
बाँहों में आओ मेरी खुद को मिटा दो
तेरी नस-नस में यूँ भड़क जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाये
तेरी धड़कन में यूँ धड़क जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाये
हो कोई भी सफ़र साथ चलना मुझे
बेपनाह मेरी जान चाहूँगा मैं तुझे
चाहें ले ले मेरा इन्तेहा
तेरी साँसों में ऐसे बस जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए
तेरी बाहों में यूँ सिमट जाऊँ
जुदा कोई ना कर पाए



Авторы: RASHID KHAN, SUNEEL DARSHAN



Внимание! Не стесняйтесь оставлять отзывы.